पढ़ाई में कैसे मन लगाएँ

study-tips-in-hindi-badteraho.com

Study Tips for Students in Hindi – दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही खास टिप्स लेकर आए हैं। क्योंकि अक्सर सभी छात्रों का एक सामान्य सवाल रहता है कि पढ़ाई में कैसे मन लगाएँ। परीक्षा में अच्छा स्कोर कैसे करें? पढ़ाई कैसे करें? और परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आपकी इन सभी प्रॉब्लम का समाधान आ गया है। हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका पढ़ाई करने में मन भी लगेगा और आप अच्छा स्कोर भी कर सकेंगे। इसलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं – स्टूडेंट्स के लिए स्टडी टिप्स हिंदी में।

पढ़ाई में मन लगाने के टिप्स

इस पोस्ट को पूरी पढ़ें और बहुत ही ध्यान से पढ़ें। हमें पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका पढ़ाई लिखाई में मन लगने लगेगा। और जब भी आपको लगे कि आपका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है या फिर ध्यान (concentrate) नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें। या कभी भी हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और “Study Tips for Students in Hindi || पढ़ाई में कैसे मन लगाएँ” आर्टिकल को पढ़ें। आप चाहें तो सभी टिप्स के फ्लैश कार्ड बना कर अपनी दीवार पर भी लगा सकते हैं। जिससे की ये सभी टिप्स हमेशा आपकी नज़रों के सामने रहे।


Tip 1 – Make Your Time Table || दिनचर्या प्लान

सबसे पहले आपके लिए ज़रूरी है कि आप एक टाइम टेबल बनाएँ और अपने सारे काम उस टाइम टेबल के अनुसार करें। एक टाइम-टेबल की मदद से आप अपनी सभी गतिविधियों पर फोकस कर सकते हैं। यहाँ तक ​​कि अगर आपको टीवी या कोई प्रोग्राम देखना है तो उसकी भी टाइम लिमिट बनाएँ।

टाइम टेबल के अनुसार अपने सभी विषयों को लिस्ट करें। एक दिन में सभी विषय पढ़ना संभव ना हो तो वैकल्पिक दिनों में विषय के अनुसार पढ़ाई करें। टाइम टेबल के फ्लैश कार्ड या प्रिंट अपनी पढ़ाई करने की जगह पर लगा लें, इसे आपको हमेशा ध्यान रहेगा कि कब किस विषय की तैयारी करनी है।

और इसके अलावा आप एक पॉकेट डायरी भी रख सकते हैं जिसमें आपका सारा टाइम-टेबल लिखा हो।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए घरेलु कारोबार

Tip 2 – Choose Study Workplace || पढ़ने की जगह का चुनाव

study-tips-for-student-place

अक्सर यही होता है कि हम अपने घर में ही अध्ययन करते हैं। लेकिन घर में सभी जगह आपकी पढ़ाई के लिए सुविधापूर्ण
comfortable नहीं होती हैं। जैसे घर में टीवी चल रहा है तो उसकी आवाज़ से बाधा आना, या और भी काई वजह हो सकती हैं जिस वजह से आप कंसंट्रेट नहीं कर पाते हैं।

इसलिए अपने घर में ऐसी जगह चुनें जो आपकी पढ़ाई के हिसाब से कम्फर्टेबल हो। जहां आपको पढ़ने में कोई परेशानी या शोर न लगता हो। या घर के बाहर भी ऐसी जगह हो सकती है जैसे किसी पार्क में जहाँ बहुत काम लोग आते जाते हों या लाइब्रेरी में।

Tip 3 – Make Your Handwritten Notes || अपने नोट्स खुद बनाएँ

ये बहुत ही ज़रूरी टिप है क्योंकि सिर्फ किताबों के चैप्टर पढ़ना काफी नहीं होता। अक्सर हम किताबों में लिखी हुई बातों को भूल जाते हैं।

ऐसे में ज़रूरी है जब आप पढ़ रहे हैं तो सभी ज़रूरी तथ्य या तारीखें, शीर्षक और नए शब्दों को नोट ज़रूर कर लें। इसे आपको दुबारा पूरा चैप्टर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और रिवीजन के लिए ये बेस्ट प्रैक्टिस भी है।

परीक्षा के दिनों में आपके पास बहुत कम समय होता है। ऐसे में सिर्फ आपके नोट्स ही आपका टाइम बचा सकते हैं।

Tip 4 – Make Flash Cards for Your Notes  || अपने नोट्स के फ़्लैश कार्ड बनाएँ

फ्लैश कार्ड ये स्टिकी पेपर – ये दोनो ही बहुत काम आते हैं। स्टिकी पेपर पर आप अपने छोटे छोटे नोट्स या महत्वपूर्ण बिंदु लिख कर उस जगह चिपका लें जहां आप बैठ कर पढ़ाई करते हैं। जिससे कि हर बार जब भी आप उस जगह बैठेंगे तो आपकी नज़र उन नोट्स पर ज़रूर पड़ेगी।

और धीरे धीरे वो सभी छोटे छोटे नोट्स आपको याद हो जाएंगे। स्टिकी नोट्स आप घर में भी आसानी से बना सकते हैं या बाजार से भी खरीद सकते हैं। ये बहुत ही सस्ते मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: जाड़े की धूप – हिंदी कविता

Tip 5 – Do Not Study for Long Time || लगातार ज़्यादा समय तक न पढ़ें

अपने स्टडी मटेरियल और टाइम टेबल को इस तरह से मैनेज करें कि आपको लगातार पढ़ने की ज़रूरत न पड़े। अपनी स्टडी मटेरियल को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लें। ये आपकी पूरी लर्निंग को और भी बढ़िया बना देगा। कभी भी लंबे समय तक अध्ययन ना करें और ना ही एक ही विषय पर फोकस रखें। इससे आप सभी विषय पर ध्यान दे पाएंगे।

थोड़े थोड़े समय पर ब्रेक भी लेते रहें। अध्ययन को कभी भी ओवरलोड ना होने दे। अगर आपका बाहर घूमने का मन कर रहा है, तो बहार जाएँ और ब्रेक लेकर फिर स्टडी में लग जाएँ। इससे आपका दिमाग भी सुकून में रहेगा क्योंकि दिमाग को भी तो आराम चाहिए।

Tip 6 – Do Not Use Mobile While Studying || अध्ययन करते वक़्त मोबाइल का इस्तेमाल न करें

Study-tips-for-Students-pinterest

आज के टाइम में स्टडी करते वक्त सबसे बड़ा डिस्टर्बिंग फैक्टर मोबाइल फोन है। इसलिए स्टडी करते वक्त अपने फोन को दूर रखें। सिर्फ चुनिंदा नंबरों पर ही रिंगटोन ऑन रखें जैसे कि फैमिली मेंबर्स के नंबर। आप स्टडी के टाइम फोन को जितना दूर रखेंगे, उतना ही आपका ध्यान बना रहेगा।

आज कल की युवा पीढ़ी अपना ज़्यादातर वक्त मोबाइल फोन से सोशल मीडिया में ही बर्बाद करते हैं। इसके अलावा अगर किसी की गर्लफ्रेंड या किसी का बॉयफ्रेंड है, तो बाबू-शोना करने में ही काई घंटे बरबाद कर देते हैं। वो युवा इस प्यार के चक्कर में अपना भी बहुत टाइम बरबाद करते और सामने वाले का भी। जैसे देर रात तक चैट करना, बातें करना जबकी ये सब आपकी पढ़ाई के लिए बिलकुल फ़िज़ूल है।

Tip 7 – Eat a Good Meal before Study || अध्ययन से पहले थोड़ा ज़रूर खाएँ

अगर आपको भूख लगी है और आपका पेट खाली है, तो इसे आपको अध्ययन करने में ज़रूर बढ़ा आएगी। क्योंकि खाली पेट आपका आधा ध्यान भूख पर ही रहेगा। ऐसे में पढ़ाई में ध्यान लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इसलिए हर बार स्टडी करने से पहले थोड़ा बहुत जरूर खाएँ जिससे कि आपको भूख न लगे और समय समय पर पानी भी पीते रहें। अक्सर भूखे पेट अध्ययन करने की वजह से सिरदर्द भी हो जाता है।

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल का प्लांटर कैसे बनाएँ

Tip 8 – Revision of Your Notes || नियमित अंतराल पर अपने नोट्स पढ़ते रहें

अपने जो भी नोट्स अपनी स्टडी करते वक्त बनाए हैं, उन्हें ज़रूर दोहराते रहें। जैसे हफ्ते में एक बार, या दो हफ्ते में एक बार ज़रूर पढ़ें। इससे आप अपने बनाए हुए महत्वपूर्ण बिंदु कभी नहीं भुलेंगे और इसका सबसे ज्यादा फायदा परीक्षा के दिनों में होगा।

रिवीजन करने से आप ये भी समझ पाएंगे कि अतिरिक्त मदद की जरूरत है या नहीं। अगर है तो आप अपने टीचर या हेल्प ले सकते हैं। वो आपको मार्गदर्शन के साथ और भी संसाधन प्रदान कर सकते हैं।

Tip 9 – Take Test Yourself || खुद को परखें

आपने कितना सीखा है या आपको कितना आता है, ये जानने के लिए आपका खुद का टेस्ट ज़रूर लें। जैसे की प्रश्न प्रश्नोत्तरी, पुराने प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र इत्यादि। इसे आपको पता चल जाएगा कि आप कहाँ कमजोर है और कहाँ मजबूत हैं।

अब आप अपने कमजोर बिंदुओं का विश्लेषण करें और उन कमजोर बिंदुओं कि फिर से तैयारी करें। फाइनल एग्जाम देने से पहले आपके लिए ज़रूरी है कि आप अपने कमजोर बिंदुओं को मजबूत कर लें। और इसके लिए अपना एक टेस्ट ज़रूर लें।

Tip 10 – Identify Your Study Method || आप सबसे अच्छा कैसे सीखते हैं

ये बहुत ही अच्छा पॉइंट है कि आपको सबसे ज़्यादा और अच्छा किस तरीके से समझ आता है। जैसे कि कुछ स्टूडेंट्स फ्लैश कार्ड बना कर दीवार पर लगाते हैं, कुछ नोट्स तैयार करते हैं तो कुछ उन्हीं नोट्स को फिर दुबारा लिख ​​कर प्रैक्टिस करते हैं।

अब ये आपको देखना है कि, आपको सबसे बेस्ट तरीका कौन सा लगता है जिससे आपको समझने में आसनी हो। बस उसी तरीके को अपना लीजिये।

अगर कहीं आपको सीखने या समझने में उलझन हो किसी पॉइंट को लेकर, तो अपने टीचर की मदद जरूर लें। क्योंकि जब तक आपको कॉन्सेप्ट समझ नहीं आएगा, तब तक आपको सीखने या समझने में बहुत परेशानी आएगी।

Tip 11 – Make Your Goal || अपना लक्ष्य निर्धारित करें

अक्सर ये देखा जाता है कि युवा पीढ़ी अपना गोल सेट नहीं करते हैं। बल्कि उनका ध्यान दूसरी चीज़ पर ज़्यादा रहता है। इसलिए ज़रूरी है कि अपनी पढ़ाई के टाइम को बिलकुल भी बरबाद न करें। ये वक़्त आपके लिए बहुत कीमती है। इसका सही इस्तेमाल ही आपका जीवन सफल बना सकता है। वरना बाद में पछतावा करने से कुछ हासिल नहीं होता।

अगर युवा लड़की हैं तो उनका ध्यान न्यू मेकअप, ट्रेंडिंग फैशन, दूसरे की ब्यूटी, लव और अट्रैक्शन जैसी चीज़ों पर ज़्यादा रहता है।

और अगर युवा लड़कों की बात करें तो उनका ध्यान लेटेस्ट मोबाइल, बाइक के मॉडल, और अपनी गर्लफ्रेंड बनाने और घुमाने पर ज्यादा रहता है।


आपको हमारी ये पोस्ट Study Tips for Students in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ। अगर आपको पढ़ाई लिखाई से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम ज़रूर आपकी मदद करेंगे।

अगर आपके पास भी हिंदी में कोई लेख है तो हमारे ईमेल badteraho@gmail.com पर ज़रूर भेजें। आपका लेख पसंद आने पर हम अपने ब्लॉग में आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे। और ज्यादा से ज्यादा हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फेसबुक पर व्हाट्सएप पर ज़रूर शेयर करें। आपका एक शेयर किसी की ज़िंदगी बना सकता है।

2 Comments

  • Avatar

    Akshay Reply

    July 18, 2019 at 4:20 pm

    Nice Tips..

    • BadteRaho Says

      BadteRaho Says Reply

      July 18, 2019 at 6:35 pm

      Thanks Akshay,
      Share this post with your friends.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!