जादू की दुनिया: मैथ्स – कविता

jadu-ki-duniya-maths-badteraho.com

जादू की दुनिया है मैथ्स,

जिसके जादूगर रामानुज कहलाए,

मैथ्स में एक और एक मिलकर दो बनाएँ,

और एक, दो के बराबर भी सिद्ध हो जाए।

बुज़ुर्गों का महत्त्व – कविता

Cone से Circle तथा Circle से Cylinder बन जाए।

जब Trignometry का Role आए,

क़ुतुब मीनार की Height ज्ञात हो जाए।

सम्भावनाएँ भी हैं यहाँ और आँकड़ों का अनुमान लगाएँ।

 

खून के रिश्ते भी यहाँ मिल जाएँ,

Function भी अपनी भूमिका निभाएँ।

ज़रूरी बातें जो आपके जीवन को आत्मविश्वास से भर देंगी

बच्चे इससे ना जाने क्यों घबराएँ?

जब हम इसे दिल से समझें,

तो साड़ी समस्यायों का हल हो जाए।

हमको इसे दिल से पढ़ना है,

क्यूंकि हमें ही भविष्य का रामानुजन बनना है।



 

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!