11वी की छात्रा रितिका ध्रुव को NASA ने अपने सर्च मिशन के लिए चुना

ritika-dhruv-selected-for-nasa-project-badteraho

अपनी मेहनत और लगन से रितिका ने ये साबित कर दिया है कि अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार हैं तो कुछ भी मुमकिन है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली और 11वी की छात्रा को NASA ने अपने सर्च मिशन के लिए चुना है।

आइये जानते हैं रितिका के बारे में कि यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनका ये सफर कैसा रहा?

रितिका छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के सिरपुर की रहने वाली हैं और नयापारा के इंग्लिश मध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद में पढ़ती हैं। रितिका अकेली नहीं हैं जिनका चयन नासा के सर्च मिशन में हुआ है। पूरे भारत में कुल 6 छात्रों को इस मिशन के लिए चुना गया है जिसमे रितिका भी शामिल हैं। लेकिन रितिका की मेहनत और सफलता बाकी लोगों से अलग है।

ये भी पढ़ें: टिकट के पैसे नहीं हैं साहब – पुरष्कार डाक से भिजवा दीजिए

आगे बढ़ने से पहले जानते हैं रितिका के पिता के बारे में जो एक साधारण व्यक्ति हैं, और साइकिल रिपेयरिंग की दूकान चलाते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि रितिका को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। काम कमाई होने के बावजूद भी रितिका के पिता ने अपनी बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

रितिका के सामने भी सबसे बड़ी परेशानी ये थी कि उन्हें घर से 43 KM दूर स्कूल जाना पड़ता था। फिर भी रितिका को रोज़ाना इतना दूर स्कूल जाना पड़ता था। इसलिए रितिका की सफलता खुद रितिका और उनके परिवार के लिए बहुत मायने रखती है।

वहीँ दूसरी और रितिका के स्कूल टीचर और पिता ने बताया कि रितिका की शुरू से ही साइंस सब्जेक्ट में काफ़ी रुचि रही है। नासा में चयन से पहले भी रितिका कई तरह की साइंस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं जहाँ इनका प्रदर्शन अच्छा होता था।

ये भी पढ़ें: अच्छा टीचर कौन है?

छत्तीसगढ़ के मंत्री भूपेश भगेल ने भी अपने ट्विटर हैंडल द्वारा इस बात की जानकारी दी है और रितिका को बधाई दी है। अब रितिका ध्रुव विद्यालय प्रशिक्षण के लिए इसरो श्री हरिकोटा पहुँच गयीं हैं।

इस प्रोजेक्ट के अनुसार NASA ISRO के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग प्रोजेक्ट में साझेदारी का पार्ट है। ये प्रोजेक्ट क्षुद्रग्रह की खोज करता है। ये ऐसे प्रोजेक्ट बनाते हैं जिससे और स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन मिल सके।


आपको रितिका की सफलता के बारे में जानकार कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।

अगर आपके पास भी आपकी लिखी हुई कोई कविता या कहानी है, तो आप हमें ई-मेल कर सकते हैं हमारे ईमेल badteraho@gmail.com पर। उस कविता को हम आपके नाम के साथ पोस्ट करेंगे।

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!