About Us
हैलो दोस्तों,
हम आप सभी का हमारे हिंदी ब्लॉग बढ़ते रहो www.badteraho.com पर स्वागत करते हैं।
मेरा नाम Uzma Khan है और हम अपने ब्लॉग पर Motivational, Inspirational, पढ़ाई-लिखाई, अच्छी अच्छी कवितायेँ, कहानियाँ, ज्ञान की बातें पब्लिश करते हैं जो आपकी ज़िन्दगी में कभी न कभी और कहीं न कहीं ज़रूर काम आएंगी। मैं उन सभी बातों को आपके साथ शेयर करुँगी जो आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।
मैंने यह ब्लॉग उन सभी लोगों के लिए बनाया है जो अपने कौशल और हुनर को बढ़ाना चाहते हैं और जीवन में कुछ प्रेरणा चाहते हैं। मैं बहुत ही सरल और हिंदी भाषा में लेखों को पब्लिश करती हूँ। क्यूंकि मेरी खुद की भाषा भी हिंदी ही है और मुझे हिंदी में बोलना लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है। इसीलिए हिंदी भाषी लोग आसानी से मेरे ब्लॉग के आर्टिकल्स या लेखों को आसानी से पढ़ सकते हैं।
किसी किसी जगह मैं अपने ब्लॉग में English के शब्द भी इस्तेमाल करती हूँ क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की हिंदी के कुछ कठिन शब्द आ जाते हैं और उन्हें बेहतर समझने के लिए हम English शब्दों का इस्तेमाल कर लेते हैं। हम सब हिंदी भाषी लोग आमतौर पर भी बहुत जगह अपने वाक्यों में और आम बोल-चाल की भाषा में भी इंग्लिश के कई शब्द इस्तेमाल कर लेते हैं। क्यूंकि अब ये ज़्यादातर लोगों की आदत में आ चुके हैं।
हम हमारे ब्लॉग में अच्छी अच्छी नैतिक कहानियाँ (Moral Stories), कविताएँ (Poems), छात्र युक्तियाँ (Student Tips), प्रेरणा युक्तियाँ (Motivational Tips), अच्छी सेहत के राज़ (Health Tips), टेक टिप्स (Tech Tips), बिज़नेस टिप्स (Business Tips), और सफल लोगों के बारे में पोस्ट लिखते हैं।
जब आप लेखों को पढ़ेंगे तो आप को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आपके जीवन में भी काम आएगा और आप खुद में भी परिवर्तन देखने लगेंगे। आप हमारे सभी लेखों को पढ़ने का आनंद ले सकते हैं।
और यदि हमारे लिए आपके पास कोई भी सुझाव है तो हमारे साथ ईमेल badteraho@gmail.com के ज़रिये ज़रूर शेयर करें।
और हम आप सभी को हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद देते हैं।
हमारे ब्लॉग को फॉलो करें ताकि आप अपने इनबॉक्स में हर पोस्ट की सूचना प्राप्त कर सकें। फॉलो करने के लिए नीचे दिए फॉर्म को भर सकते हैं।
और हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी नई-नई टिप्स सीख सकें और अपने आप को motivate करते रहें।
शुक्रिया, बढ़तेरहो.कॉम BadteRaho.Com एक कदम कामयाबी की तरफ़