About Us
बढ़ते रहो.कॉम - एक कदम कामयाबी की तरफ़
हैलो दोस्तों,
हम आप सभी का हमारे हिंदी ब्लॉग बढ़ते रहो www.badteraho.com पर स्वागत करते हैं।
मेरा नाम इमरान Khan है और हम अपने ब्लॉग पर Motivational, Inspirational, पढ़ाई-लिखाई, अच्छी अच्छी कवितायेँ, कहानियाँ, ज्ञान की बातें पब्लिश करते हैं जो आपकी ज़िन्दगी में कभी न कभी और कहीं न कहीं ज़रूर काम आएंगी। मैं उन सभी बातों को आपके साथ शेयर करूँगा जो आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।
मैंने यह ब्लॉग उन सभी लोगों के लिए बनाया है जो अपने कौशल और हुनर को बढ़ाना चाहते हैं और जीवन में कुछ प्रेरणा चाहते हैं। मैं बहुत ही सरल और हिंदी भाषा में लेखों को पब्लिश करता हूँ। क्यूंकि मेरी खुद की भाषा भी हिंदी ही है और मुझे हिंदी में बोलना लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है। इसीलिए हिंदी भाषी लोग मेरे ब्लॉग के आर्टिकल्स या लेखों को आसानी से पढ़ सकते हैं।
