सफलता हर किसी को नहीं मिलती क्यूंकि
सफलता हर किसी को नहीं मिलती क्यूंकि
कोई सोशल मीडिया या फिर गेम खेलने में व्यस्त है,
कोई बाबू बेबी शोना करने में व्यस्त है।
करलो जी भर के दुनियादारी,
फिर आराम से बैठकर आने वाले समय में रोना।
ये भी पढ़ें: हमारे वीर जवान – कविता
जब ज़िन्दगी में हो जाओगे दूसरों से पीछे,
और तुम्हारे साथ वाले हो जाएंगे तुमसे आगे,
और अपनी ज़िन्दगी में सेटल हो जाएंगे।
आज तो लोग सिर्फ तुम्हें दुत्कार रहे होंगे,
लेकिन आने वाले समय में सफल नहीं हुए,
तो लोग अपने पास तुम्हें बैठाना पसंद नहीं करेंगे।
सही समय कभी नहीं आता मेरे दोस्त
आज से अभी से समय को सही बनाना
शुरू करो खुद से ही।
अगर आपके पास भी आपकी लिखी हुई कोई कविता है, तो आप हमें ई-मेल कर सकते हैं हमारे ईमेल badteraho@gmail.com पर। उस कविता को हम आपके नाम के साथ पोस्ट करेंगे।
0 Comments